पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में वोट चोर गद्दी छोड हस्ताक्षर अभियान
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में वोट चोर गद्दी छोड हस्ताक्षर अभियान के विषय को लेकर जिलाध्यक्ष परविंदर सिंह के अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी उपस्थित हुए बैठक में जिलाध्यक्ष परविंदर सिंह ने सम्पूर्ण जिले में प्रखण्डवार चलाए गए प्रथम चरण के हस्ताक्षर अभियान के तहत हस्ताक्षर युक्त फार्म को जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी को सौंपा। जिला प्रभारी श्री बेदी ने कहा कि कांग्रेस नेता श्री राहुल गाँधी के द्वारा हमारे वोटों की चोरी रोकें अभियान चला रहे है। जिससे लोकतंत्र को बचाया जा सके। झारखंड के सभी जिलों से हस्ताक्षर उक्त फार्म एकत्र कर प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपा जाएगा। इस अभियान में सबों की भागीदारी आवश्यक है।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता राजकिशोर यादव, राकेश कुमार तिवारी, अंसार खान, बिजय यादव, अतुल गुप्ता, सुरेन्द्र शर्मा, मुन्ना मिश्रा, रूबी ठाकुर, विश्वजीत जेना, रियाजुद्दीन खान, चन्द्रभान सिंह, ओमप्रकाश उपाध्याय, नन्दलाल सिंह, राजेश कुमार, अमित श्रीवास्तव, डाॅ मनोज कुमार महतो, किशन लाल महतो, आशीष ठाकुर, रंजन सिंह, आशुतोष सिंह, अली रजा खान, अफसर इमाम, रईस रिजवी छब्बन, रंजीत सिंह कल्लू, शैलेश कुमार, राजा सिंह राजपूत, लक्की शर्मा, अशोक सिंह क्रांतिकारी, रंजीत सिंह ने हस्ताक्षर अभियान में भरपूर सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर गुरदीप सिंह, जसवंत सिंह जस्सी, पवन झा, शफीअहमद खान, शाहनवाज खान,चिन्ना राव, अमित दोसाज, दुर्गा प्रसाद, सुरेन्द्र सिंह, प्रताप यादव, कौशल प्रधान सहित कांग्रेसजन उपस्थित हुए।
जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी एवं जिलाध्यक्ष परविंदर सिंह ने कहा कि आज प्रथम चरण का हस्ताक्षर युक्त फार्म जमा लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को भेजा जा रहा है और जिन्होने हस्ताक्षर फार्म जमा नही किए वे जल्द से जल्द हस्ताक्षर युक्त फार्म जिला कांग्रेस कार्यालय में जमा करा दें।


