पश्चिम सिंहभूम में पथलगढ़ी विरोधी सात लोगो की एक साथ हत्या
घटनास्थल पर मामले की जांच के लिए पहुंचे पुलिस अधीक्षक
चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पड़ने वाले गुदड़ी थाना से 25-30 किमी की दुरी पर पत्थलगाड़ी समर्थकों नें पत्थलगाड़ी का बिरोध करने वाले सात लोगों की निमंम हत्या कर दिये जाने मामला प्रकाश में आया है. इधर इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा मामले की जांच के लिए घटना स्थल पर पहुंचे है. ज्ञात हो की गुदड़ी प्रखंड के बुरुगुलुकेरा में उपमुखिया सहित सात ग्रामीणों की हत्या कर दी गई है। हत्या का मुख्य वजह पत्थलगढ़ी का विरोध करना बताया जा रहा है। पत्थलगढ़ी समर्थकों द्वारा पत्थलगड़ी का विरोध करने वाले उप मुखिया और अन्य छह ग्रामीणों को की सामूहिक हत्या कर दी गई है।
पत्थलगड़ी के विरोध के कारण किया गया सामूहिक हत्या
गुदड़ी के पत्थलगढ़ी समर्थकों द्वारा पत्थलगढ़ी का विरोध करने वाले गुलीकेरा ग्राम पंचायत के उप मुखिया समेत सात ग्रामीणों की हत्या की गई है घटना गुलीकेरा ग्राम पंचायत के बुरुगुलुकेरा गांव की बतायी जा रही है मृतकों में उप मुखिया जेम्स बूढ़ और अन्य छह ग्रामीण शामिल है। हत्या के बाद शवो को गांव के पास स्थित जंगल में फेंक दिया गया है।
उप मुखिया जेम्स बूड
घटना रविवार की बताई जा रही है। इसके अलावा गांव के ही दो अन्य ग्रामीणों के गायब होने की सुचना है। दो लोगो की भी हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है। हालांकि पुलिस को इन दोनों की हत्या की सूचना अभी तक नहीं मिल पाई है। पुलिस को मगलवार को उप मुखिया और अन्य छह लोगों की हत्या की सूचना मिल गयी है।घनघोर सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण पुलिस विशेष रणनीति के तहत घटनास्थल की और रवाना हो गयी है। पत्थल गड़ी समर्थको द्वारा बैठकी बुलाकर घटना को अंजाम दिया गया है।मिली जानकारी के मुताबिक पत्थर गढ़ी समर्थकों द्वारा रविवार को गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक की गई थी। जिसमे पत्थर गढ़ी समर्थकों ने पत्थर गढ़ी का विरोध करने वाले उप मुखिया जेम्स बूढ़ को लोगों को पीटने देख उनके परिजन डर कर वहां से भाग गए। पत्थलगढ़ी समर्थकों ने उप मुखिया जेम्स बूढ़ और अन्य छह लोगों को उठा कर जंगल की ओर ले गए रविवार को उनके साथ वापस नहीं लौटने पर सोमवार को परिजनो ने गुदड़ी थाना में शिकायत दर्ज करवायी । पुलिस मामले की छानबीन करने में लगी है ,मंगलवार को पुलिस उप मुखिया सहित छह लोगों की हत्या करने की सूचना मिली है।सोनुवा में पत्थलगड़ी समर्थक और विरोधियों के बीच हिंसक झड़प, सात के मरने की खबर, दो लापता घटना गुलीकेरा ग्राम पंचायत के बुरुगुलीकेरा गांव की है. सूचना है कि हत्या करने के बाद सभी लोगों के शव गांव के पास स्थित जंगल में फेंक दिया गया.
17 जनवरी से ही हुई थी घटना की शुरुआत
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोनुवा थाना क्षेत्र के बुरुगुलीकेरा गांव में पत्थलगड़ी समर्थकों के द्वारा गांव में घूम घूम कर कुछ दस्तावेज मांग कर जमा करने का काम पिछले 10-12 दिनों से चल रहा था.इसी दौरान बीते 17 जनवरी को पत्थलगड़ी विरोधियों का पत्थलगड़ी समर्थकों के साथ मारपीट की घटना हुई थी. इस घटना में कई पत्थलगड़ी समर्थकों को चोटें आयी थी. बताया जा रहा है कि रविवार को पत्थलगड़ी समर्थक और पत्थलगड़ी विरोधियों के बीच फिर से हिंसक झड़प हुई जिनमें पत्थलगड़ी समर्थकों के द्वारा पत्थलगड़ी विरोधी 7 लोगों की हत्या कर दी गयी. पत्थलगढ़ी समर्थकों ने रविवार को गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक की थी पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पत्थलगढ़ी समर्थकों द्वारा रविवार को गाँव में ग्रामीणों के साथ बैठक की गयी थी. इस दौरान पत्थलगढ़ी समर्थक पत्थलगढ़ी का विरोध करनेवाले उपमुखिया जेम्स बूढ़ और अन्य छह लोगों को पीटने लगे.जिसके बाद उनके परिजन डरकर वहां से भाग गये. इस क्रम में पत्थलगढ़ी समर्थक उपमुखिया जेम्स बूढ़ और अन्य छह लोगों को उठाकर जंगल की ओर ले गये.