✍निजाम खान
■ *उपायुक्त, जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) के निदेशानुसार गणतंत्र दिवस 2020 की तैयारियों को लेकर गांधी मैदान, जामताड़ा में आज दिनांक 21.02.2020 से परेड का पूर्वाभ्यास शुरू*
*आज दिनांक 21.02.2020 को जामताड़ा जिला स्थित गांधी मैदान, जामताड़ा में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को होने वाले परेड को लेकर विभिन्न प्लाटूनों में जिला पुलिस बल, आईआरबी-1 बटालियन एवं जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं एनसीसी कैडेटों ने एक साथ आज प्रथम दिन पूर्वाभ्यास किया।*
*ज्ञात हो कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न विद्यालयों के द्वारा परेड में हिस्सा ले रहे हैं। परेड में आईआरबी-1, जिला पुलिस बल, सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल की एनसीसी टीम, एडवर्ड इंग्लिश स्कूल, आवासीय विद्यालय दुलाडीह, जवाहर नवोदय विद्यालय, डीएन एकेडमी की बैंड पार्टी, डीएन एकेडमी, संत जोसेफ स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, भारत स्काउट, भारत गाइड, संत एंथाॅनी स्कूल, बालिका उच्च विद्यालय, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, आश्रम बालिका विद्यालय एवं विवेकानंद इंस्टीच्यूशन के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहें हैं।*
*परेड संचालन प्रथम समादेशक के रूप में प्लाटून कमांडर सार्जेन्ट मेजर कामेश्वर राम करेंगें एवं द्वितीय समादेशक के प्लाटून कमांडर सार्जेन्ट रौशन मरांडी करेंगे। वहीं डीएन एकेडमी से प्लाटून कमांडर मास्टर धीरज कुमार बर्णवाल, एवं भारत स्काउट से प्लाटून कमांडर मास्टर आर्यन कुमार गुप्ता करेंगें*
*मंच संचालन का कार्य डीएन एकेडमी के निदेशक श्री प्रदीप कुमार भईया करेंगे।*