ट्रैक्टर से पश्चिम बंगाल में अवैध रूप से खपाया जा रहा है ईट
जामताड़ा: इन दिनों सारे कायदे-क़ानुन को ताक में रखकर कुंडहित थाना क्षेत्र में ईट माफियाओं की बल्ले-बल्ले हो रही है।बता दे प्रतिदिन लगभग दर्जनों ट्रैक्कर ईटा से लदा हुआ कुंडहित थाना क्षेत्र से पश्चिम बंगाल में खपाया जा रहा है।यह अवैध कारोबार दिन के उजाले में हो रहा है।खजुरी-खुदमल्लिका होते हुये पश्चिम बंगाल के राजनगर की ओर जा रहा है।गौरतलब है कि दिन के उजाले में माफीया द्वारा अवैध कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है।पर प्रशासन को अभी तक भनक नही लगी।ऐसे में अवैध कारोबार करने वाले माफियाओं का मनोबल दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।स्थानीय लोगों ने जामताड़ा के जिला खनन पदाधिकारी को इस ओर ध्यान देने की आग्रह किया है।लोगों का कहना है कि पश्चिम बंगाल में ईट खपाये जाने से लोगों को ऊंची कीमत देकर ईट खरीदना पड़ता है।जिसका खामियाजा आमजनों को भुगतना पड़ रहा है।वही झारखंड सरकार के राजस्व को भी क्षति पहूंच रहा है।