एसपी ने थानेदार को प्रशस्ती-पत्र देकर किया सम्मानित
✍निजाम खान
जामताड़ा पुलिस अधिक्षक कार्यालय में बागडेहरी थाना प्रभारी भास्कर झा को पुलिस अधिक्षक अंशुमन कुमार ने प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानीत किया।बता दे श्री झा ने विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराया।साथ ही थाना क्षेत्र में शांति बहाल रहने के कारण तथा जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने पर श्री झा को सम्मानीत किया।एसपी श्री कुमार ने श्री झा को भविष्य में इस तरह जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने की अपील किया।वही श्री झा एसपी श्री कुमार को धन्यवाद देते हुये कहा कि उन्हें काफी खुशी है जो एसपी सर के हाथों सम्मानित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।श्री झा ने कहा कि वह स्वयं को काफी गौरान्वित महसूस कर रहे है।कहा कि प्रशस्ती पत्र मिलने से उनका काम के प्रति और भी मनोबल बढ़ गया।मौके पर जामताड़ा एसडीपीओ अरविंद उपाध्याय,नाला एसडीपीओ मनोज कुमार झा,जामताड़ा साईबर डीएसपी सुमीत कुमार आदि मौजूद थे।