जमशेदपुर ट्रक एंड टेलर ओनर्स एसोसिएशन, मैं करीब 900 गाड़ियां जो भाड़ क्षमता के अनुरूप बड़बिल से खड़कपुर दुर्गापुर, कांद्रा, गम्हरिया का परिचालन करते हैं इस सड़क पर चुनाव से पहले शांतिपूर्ण तरीका से गाड़ियों का परिचालन होता था। वह सड़क एनएच 75 है। जिसमें गाड़ी के परिचालन में सुबह 4:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक हॉट गम्हरिया में, चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी एसडीओ एवं चाईबासा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एसडीपीओ द्वारा प्रतिबंधित किया गया है।जिससे गाड़ियों के परिचालन में बाधा उत्पन्न हो रही है जबकि हमारे गाड़ी से 365 दिन का रोड टैक्स परमिट एवं इंसुरेंस गाड़ी मालिकों द्वारा दिया जाता है।गाड़ियों के पूर्ण परिचालन नहीं होने से हम सभी गाड़ी मालिक बैंक का कर्ज देने में असमर्थ हो रहे हैं जिससे हमारी रोजी-रोटी पर बुरा असर पड़ रहा है। क्यों नहीं सरकार द्वारा पूरे गाड़ियों को जमा कर हमें सरकारी टैक्स एवं बैंक ऋण से मुक्त कर दिया जाता हमारे एसोसिएशन के पदाधिकारी द्वारा पश्चिमी सिंहभूम के वरीय
पदाधिकारी उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के पास बार-बार आग्रह करने के बावजूद किसी प्रकार की वाहनों के परिचालन में रियायत नहीं दी गई।