ड्रेन में गिरी गाय,ग्रामीणों ने कंपनी पर लापरवाही का लगाया आरोप
बागडेहरी/जामताड़ा: सोमवार को लगभग दोपहर एक बजे कालीपाथर के सेख आलम की गाय कालीपाथर-थालपोता मुख्य सड़क किनारे ड्रेन में गिर गयी।बताया जाता है कि गाय चर रही थी।ड्रेन की चौड़ाई काफी कम रहने की वजह से ड्रेन से गाय निकल नही पा रही थी।मालूम हो कि यह ड्रेन केबव बिछाने के लिये कंपनी द्वारा की जा रही है।काफी मशक्कत के बाद गाय को किसी तरह बाहर निकाला गया।जिसमें गाय के चमड़ा पर खरोच भी आया है। ग्रामीणों ने कहा कि कंपनी द्वारा केबल बिछाने के लिये 5 दिनों से ड्रेन किया गया।5 दिनों से ड्रेन में केबल नही बिछाया गया है।ड्रेन खुली अवस्था में है।ग्रामीणों ने कहा कि ड्रेन में केबल बिछाकर जल्द ही मिट्टी से ढक देना चाहिए।बता दे पाइप बिछाकर मिट्टी को ड्रेन में डालर ढक दिया जाता है।ग्रामीणों ने यह भी कहा कि कंपनी द्वारा अपने कार्य में लापरवाही बरती जा रही है।जिससे सड़क पर ड्रेन के मिट्टी को रख दिया गया है।जिससे डबल वाहन आने पर वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है।गौरतलब है कि अगर वारिष हो जाये तो पूरा सड़क कीचड़ में तब्दील हो जायेगा।जिससे परेशानी को निमंत्रण देने के बराबर हो जायेगा।ग्रामीणों ने उपायुक्त को इस ओर ध्यान देने की मांग की है।