जिला पशुपालन कार्यालय में जामताड़ा में मुर्गी के लिये रानी खेत के एफ-1 एवं एफ-2 और सुअर के लिये स्वाइन फीवर का टीका,कुत्ता काटने पर एनटी डाईबीज,गाय भैस के लिए खुरहा एवं चपका,टीका जिले के सभी पशु आस्पाताल में उपलब्ध है।पशुपालकों से अनुरोध है कि पशुओं में टीका की आवश्यक्ता है तो नजदीकी आस्पाताल से संपर्क कर टीकाकरण करा सकते है।उक्त बातों की जानकारी प्रभारी पशु शैल्य चिक्तिस्क डा विनोद कुमार ने दिया।