रांची : जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) के सीएमडी और पूर्व सांसद नवीन जिंदल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास में मुलाकात की. उन्होंने मुख्यमंत्री को नये वर्ष की शुभकामनाएं दी. इसके बाद श्री जिंदल ने मंत्री रामेश्वर उरांव से भी मुलाकात की.सीएम आवास में ही मीडिया से बात करते हुए श्री जिंदल ने कहा कि हेमंत सोरेन को नये मुख्यमंत्री बनने और नये साल की मुबारकबाद दी है. वे झारखंड के विकास के लिए काम करेंगे. राज्य के विकास में जेएसपीएल की जो भी भूमिका होगी वो निभायेंगे. श्री जिंदल ने कहा कि झारखंड में हम काम आगे बढ़ायेंगे. हम पतरातू में तीन मिलियन टन का स्टील प्लांट बनाना चाहते हैं. अभी वहां केवल रोलिंग मिल है. वहां पर ब्लास्ट फर्नेंस लगाने के लिए आयरन ओर का होना जरूरी है. हमारे पास अभी यहां आयरन ओर नहीं है. बिना रॉ मटेरियल सिक्यूरिटी के कोई भी बड़ा प्लांट नहीं लग सकता. हम आशा करते हैं कि अॉक्शन के अंदर जो माइंस आयेंगी, उसमें पार्टिसिपेट करेंगे. उन्होंने कहा का राज्य में नयी सरकार आयी है और नया साल भी है. नया साल सबके लिए शुभ हो और राज्य का विकास हो.
आयरन ओर मिले, तो पतरातू प्लांट का होगा विस्तारीकरण : जिंदल
Previous Articleसीएम हेमंत सोरेन के आदेश पर राज्य हज कमेटी भंग
Next Article पूर्व सीएम के खिलाफ एसीबी में शिकायत