राष्ट्र संवाद के स्थापना दिवस में बतौर मुख्य अतिथि व संरक्षक के रूप में उपस्थित होंगे विधानसभा स्पीकर
बुधवार को रांची स्थित झारखंड विधानसभाध्यक्ष कार्यालय में विधानसभाध्यक्ष श्री रविंद्रनाथ महतो को राष्ट्र संवाद की ओर से स्वागत व सम्मानित किया गया।जिसमें राष्ट्र संवाद के संपादक श्री देवानंद सिंह ने शॉल व बूके देकर स्वागत व सम्मानित किया।फरवरी में जमशेदपुर में आयोजित होने वाले राष्ट्र संवाद के स्थापना दिवस के लिये विधानसभाध्यक्ष श्री महतो ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति दी।उन्होंने आमंत्रण स्वीकार करते हुये कहा कि राष्ट्र संवाद परिवार हमारा परिवार है।मैं इसके संरक्षक की भूमिका में भी रहूंगा।मौके पर राष्ट्र संवाद के समन्व संपादक रत्नेश कुमार,निदेशक अमन कुमार,विशेष संवाददाता धनंजय प्रसाद सिह,आनंद कुमार,राष्ट्र संवाद के झारखंड-बिहार के प्रभारी निजाम खान,नाला के इरफान खान तथा अनुप राय उपस्थित थे।