*जामताड़ा जिले के नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के करमदाहा गांव स्थित दुखहरण बाबा मंदिर में असामाजिक तत्वों के द्वारा मंदिर के मुख्य दरवाजा एवं प्रांगण में प्रतिबंधित मांस फेंका गया जिसके कारण आज दो गुटों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया तथा दोनों गुटों के बीच पत्थर बाजी किया गया जिसके कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई।*
इस संदर्भ में जिला प्रशासन को घटना की सूचना प्राप्त होते ही तुरंत उचित कार्रवाई करने हेतु सबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी,नारायणपुर और नारायणपुर थाना प्रभारी को पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचने हेतु कहा गया। घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री अरविन्द उपाध्याय दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों गुटों के लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए अपील की एवं विधि व्यवस्था के संधारण के लिए आवश्यक कार्रवाई किए।
एसडीओ व एसडीपीओ जामताड़ा के पहुंचने के उपरांत काफी मशक्कत के बाद नारायणपुर थाना सहित अन्य थाना के पुलिस बल के सहयोग से स्थिति संभाल लिया गया।
इस संबंध में जामताड़ा उपायुक्त श्री गणेश कुमार (भा. प्र. से.) ने घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रमंडलीय आयुक्त दुमका व डीआईजी दुमका से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भेजने के लिए आग्रह किया गया, जिसके बाद पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, दंगा रोधक वाहन के घटना स्थल पर पहुंचने के उपरांत स्थिति को कंट्रोल कर लिया गया। जिसके बाद वहां पर शांति व्यवस्था कायम कर ली गई है।
समाज के दोनों वर्गों के प्रबुद्ध व शांतिप्रिय लोगों द्वारा सौहार्द व शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्राप्त हुआ। जिसके कारण किसी प्रकार की अनहोनी घटित नहीं हुआ।
घटना स्थल पर उपायुक्त जामताड़ा के निर्देशानुसार एसडीओ एसडीपीओ स्वयं घटना स्थल पर डटे हुए हैं मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और स्थिति पर नजर बनाए रखे हुए हैं।
*उपायुक्त जामताड़ा ने किया घटनास्थल का निरीक्षण*
उपायुक्त जामताड़ा ने आज करामदहा गांव में घटनास्थल का दौरा कर स्थिति से अवगत हुए।
उपायुक्त के पहुंचने के उपरांत ग्रामीणों के द्वारा मंदिर की चारदीवारी और सीसीटीवी कैमरे लगवाने की जिद्द कर रहे थे ताकि इस प्रकार की घटना दोबारा ना हो।
इस संबंध में उपायुक्त ने लोगो का आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन के द्वारा सकारात्मक पहल किया जाएगा। ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा घटित ना हो साथ ही नारायणपुर थानाप्रभारी को इस संदर्भ में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया।
*दिनांक 30-12-2019 को थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देश*
कल दिनांक 30 दिसंबर को उपायुक्त ने एसडीओ जामताड़ा व एसडीपीओ जामताड़ा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। ताकि आपसी सौहार्द एवं सद्भावना बनाए रखने हेतु तथा मंदिर , मस्जिद एवं अन्य धर्म स्थलों की पवित्रता को बरकरार रखा जाए। साथ ही इस तरह की शांति समिति की बैठक जिला स्तर पर भी नियमित अंतराल में करने को कहा जिससे की जामताड़ा जिले के लोग आपसी सौहार्द व शांतिपूर्ण तरीके से रह सके।
उपायुक्त ने वैसे सभी क्षेत्रों पर पुलिस गश्त बढ़ाने को कहा ताकि लोगो भयमुक्त होकर रहे।
*सोशल मीडिया पर रखी जा रही नजर*
जिले में घटित हुई इस घटना के बाद से सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, वॉट्सएप, इंस्टाग्राम आदि की कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जिनके भी द्वारा इस तरह का समाज में वैमनस्य फैलाने के इरादे से बिना सोचे समझे संदेश का अन्य माध्यमों से और व्यक्तियों को फॉरवर्ड किया जाएगा। वैसे लोगो को चिन्हित करते हुए उसके ऊपर उचित विधिसम्मत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही उपायुक्त ने जामताड़ा जिलेवासियों से अपील की लोग किसी तरह का अफवाह पर ध्यान न दें और बिना जांच परख किए किसी भी मेसेज को अन्य लोगों को फॉरवर्ड ना करें। घटना के बाद स्थिति पूरी तरह से काबू में है और जिसके द्वारा इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया गया वैसे लोगो को चिन्हित करते हुए उस पर कड़ी करवाई की जाएगी।