*उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) के निर्देशानुसार जामताड़ा जिले में अत्यधिक ठंड को देखते हुए जिले के सभी सरकारी एवं निजी शैक्षणिक संस्थानों को 28 दिसंबर 2019 से 2 जनवरी 2020 तक स्कूल कॉलेज 10:00 बजे पूर्वाह्न से 2:00 बजे अपराह्न तक कक्षाएं संचालित करने का निदेश दिया गया।*
*उपायुक्त ने बताया कि जामताड़ा जिले में शीतलहर के कारण बच्चों को ठंड और बीमारी से बचाने के लिए स्कूल-कालेज का समय बदलने का फैसला किया गया है। इस संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।*
*उन्होंने कहा कि आगामी 28 दिसंबर 2019 से 2 जनवरी 2020 तक शीत लहरी को दृष्टिगत रखते हुए जिले के सभी स्कूलों का टाइमिंग बदल दिया गया है। ताकि स्कूलो के बच्चों को शीत लहरी से बचाया जा सके।*
*ज्ञातव्य हो कि झारखंड में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले 24 घंटों में झारखंड में ठंडी हवाएं तेज हो जाएंगी।*
*हवाओं की वजह से न्यूनतम तापमान तक गिर सकता है। पूर्वी भारत के इलाकों पर भी शीतलहर का प्रकोप शुरू हो गया है।*