सीआईएसएफ बोलानी युनिट द्वारा झिंकड़ा जलप्रपात क्षेत्र मे चला सफाई अभियान
बड़बिल (ओडिशा) बड़बिल तहसील क्षेत्र के बोलानी क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध झिंकड़ा जलप्रपात क्षेत्र में बीते मंगलवार को स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई अभियान कार्यक्रम चलाया गया इस अभियान का संचालन यूनिट उप कमांडेंट श्री दीपक राय के नेतृत्व में किया गया।
इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता फैलाना तथा झिंकड़ा जलप्रपात जैसे प्राकृतिक स्थलों की सुंदरता एवं सुरक्षा को बनाए रखना था। CISF के जवानों ने जलप्रपात क्षेत्र में फैले प्लास्टिक, कचरा एवं अन्य अवशिष्ट पदार्थों को हटाकर सफाई अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई।
इसके अतिरिक्त, पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए झिंकड़ा जलप्रपात क्षेत्र में नाले के ऊपर बने लकड़ी के फुटपाथ की मरम्मत का कार्य भी किया गया। इस मरम्मत कार्य का उद्देश्य क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करना तथा किसी भी संभावित दुर्घटना को रोकना है।
CISF यूनिट की यह पहल न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देती है, बल्कि पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा और जागरूकता का भी संदेश देती है।