राष्ट्र संवाद संवाददाता
रांची : श्री अनुराग गुप्ता, महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड ने आज दिनांक-08.05.2025 को पुलिस मुख्यालय सभागार में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पी०एस०यू०) के प्रमुखों / प्रतिनिधियों के साथ विधि-व्यवस्था, अपराध एवं अन्य समस्याओं के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में डॉ० संजय आनन्दराव लाठकर, अपर पुलिस महानिदेशक अभियान, झारखण्ड, श्री अमोल विनुकांत होमकर, पुलिस महानिरीक्षक अभियान, झारखण्ड, श्री चन्दन कुमार झा, पुलिस उप-महानिरीक्षक, एस०आई०बी०, श्री अमीत रेणु, पुलिस अधीक्षक अभियान, झारखण्ड भौतिक रूप से एवं विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से एच०ई०सी०, राँची/सी०सी०एल०, राँची / बी०सी० सी०एल०, धनबाद/ई०सी० एल०, धनबाद/मेकॉन, राँची / एच०सी०एल०, जमशेदपुर /यू०सी०आई०एल०, जमशेदपुर / पावर ग्रीड कॉरपोरेशन ऑफ इण्डिया लि०, सरायकेला /हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि०, सरायकेला / हिंडाल्को, गुमला / एन०टी०पी०सी०, हजारीबाग / डी०भी०सी०, बोकारो / सी०सी०एल०, गिरिडीह/बोकारो स्टील प्लांट, बोकारो /पी०भी०यू०एन०एल०, रामगढ़ के वरीय पदाधिकारी एवं प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, राँची /बोकारो, क्षेत्रीय पुलिस उप-महा निरीक्षक, चाईबासा / बोकारो / हजारीबाग, वरीय पुलिस अधीक्षक, धनबाद, पुलिस अधीक्षक, सरायकेला / गुमला / हजारीबाग / बोकारो / गिरिडीह / रामगढ़ तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राँची / जमशेदपुर उपस्थित रहे।
बैठक के क्रम में पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड ने राज्य के सभी जिलों में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पी०एस०यू०) के परिचालन क्षेत्र के संबंध में कानून व्यवस्था की स्थिति, सुरक्षा संबंधी मुल्यांकन यथा-वामपंथी उग्रवाद / संगठित आपराधिक गिरोहों की गतिविधियां / जबरन वसुली संबंधी गतिविधियां / धमकी वाले कॉल आदि से संबंधित दर्ज कांडों के संबंध में व्यापक रूप से चर्चा किया। उन्होंने सभी पुलिस अधीक्षकों कोनिर्देश दिया कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पी०एस०यू०) से संबंधित सभी वाम-पंथी उग्रवाद / संगठित अपराध/ रंगदारी / धमकी वाले कॉल / अवैध धरणा-प्रदर्शन एवं अन्य संवेदनशील मामलों में उचित धारा में निश्चित रूप से कांड दर्ज किया जाय। उक्त संदर्भ में सभी पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी एवं अपने क्षेत्राधिकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम से संबंधित कर्मी के साथ नियमित रूप से माह में एक बार अवश्य बैठक करेंगे एवं आवश्यकतानुसार संपर्क में रहेंगे तथा जाँच में उनका सहयोग लेना सुनिश्चित करेंगे। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम से संबंधित कर्मी एवं संबंधित पुलिस अधीक्षक खुफिया तंत्र की मजबूती पर विशेष बल देंगे एवं आवश्यकतानुसार पुलिस मुख्यालय को ससमय अवगत करायेंगे। संबंधित पुलिस अधीक्षक अपने क्षेत्राधिकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के आवासीय कॉलोनी से जुड़े समस्याओं का समाधान कराना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित पुलिस अधीक्षक वैसे असमाजिक तत्व जो नशा आदि का सेवन कर सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एवं उसके आस-पास के जगहों पर छोटे या बड़े अपराध को कारित करते हैं उन सभी पर विशेष रूप से निगरानी रखते हुए आवश्यकतानुसार कठोर कार्रवाई करने हेतु संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित करेंगे। उन्होंने पी०एस०यू० के पदाधिकारियों को सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के परिचालन क्षेत्रों एवं उसके आस-पास ज्यादा से ज्यादा मात्रा में सी०सी०टी०वी० कैमरा, जी०पी०एस० मॉनिटरींग सिस्टम, इलेक्ट्रोनिक्स सर्विलांस मैकेनिज्म आदि लगवाने हेतु सुझाव दिया। संबंधित पुलिस महानिरीक्षक / पुलिस उप-महानिरीक्षक अपने क्षेत्राधिकार में जाकर नियमित रूप से सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के कर्मियों के साथ संपर्क स्थापित करेंगे एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से संबंधित कांडों का पर्यवेक्षण करते हुए वांछित दिशा-निर्देश निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे।