जनता ने मां पहाड़ी के पांव पखारकर कर लिया आशीर्वाद
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर, लोको कॉलोनी में पहाड़ी माता की विधिवत पूजा के साथ मंगलवार को लोको कॉलोनी से मां पहाड़ी की विदाई दी गई। नाच गाने ढोल नगाड़े के साथ मां को विदाई दी गई। विभिन्न प्रकार की शोभायात्रा निकाली गई जिसे देख श्रद्धालु टूट पड़े माता के दर्शन के लिए आसपास के क्षेत्र से लोग जमा हो गए और अपार भीड़ के साथ लोगों ने माता के दर्शन किए। मां को अगले बरस आने की प्रार्थना के साथ श्रद्धालुओं ने मां को विदा किया। शोभा यात्रा के दौरान फिर श्रद्धालियों ने मां के पर पाखर कर मां पहाड़ी से आशीर्वाद लिया इस दौरान विभिन्न प्रकार की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान जोर शोर से आतिशबाजी की गई आतिशबाजी के लिए परवतीपुरम और उड़ीसा से युवाओं का दल आया था साथ ही साथ शेर नृत्य भी होता रहा। शोभा यात्रा के Anish रास्ते में अपार भीड़ साथ-साथ चल रही थी। श्रद्धालु देर रात तक गोल पहाड़ी पहुंचाते रहे। लोको कॉलोनी में सुबह और शाम में मां की विधिवत पूजा हुई ।जिसमें मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया । अनुष्ठान में पी संतोष कुमार, रजत राव ,टी भास्कर राव, श्रीनिवास राव, लोकेश, विवेक ,अमरजीत तथा अन्य सभी सदस्य शामिल हुए।