राष्ट्र संवाद संवाददाता
धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ पुलिस ने एनएच-18 पर 4 मई की रात 2 बजे कार्रवाई कर 4732 किलो डोडा से लदा ट्रक (HR 46 D 9844) जब्त किया। जब्त मादक पदार्थ की कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये आंकी गई है। ट्रक चालक गणपत राम (निवासी नाकोड़ा, बालोतरा, राजस्थान) को गिरफ्तार किया गया, जो पहले से भी आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। कार्रवाई घाटशिला एसडीपीओ अजीत कुजूर के नेतृत्व में हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है (कांड संख्या 25/2025)। पुलिस तस्कर गिरोह की जांच में जुटी है।