बोलानी सब पोस्ट आँफिस के प्रथम स्थापना दिवस समारोह संपन्न
राष्ट्र संवाद संवाददाता
बड़बिल -बड़बिल तहसील क्षेत्र के बोलानी टाउनशिप स्थित सब पोस्ट आफिस मे बीते शनिवार को प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित की गई।इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे जयदेव चट्टोपाध्याय सीजीएम सेल बोलानी उपस्थित रहे एवं अतिथि के तौर पर आसपास के गणमान्य समाजसेवी उपस्थित हुए। कार्यक्रम के आरंभ मे बोलानी सब पोस्ट आफिस के पोस्ट मास्टर विज्ञान नायक नै आमंत्रित अतिथियों को गुलदस्ते देकर सम्मानित किया। ततपश्चात ओडिशा के राजकीय गीत वंदे उत्कल जननी गाया गया।इस अवसर पर स्कुली छात्रो द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई थी।