समाजसेवी सह ब्लड डोनर डाँ.संजुक्ता आर्चाया ने अंग दान किया
राष्ट्र संवाद संवाददाता
बड़बिल -बड़बिल तहसील क्षेत्र के सोयाबली की निवासी डाँ. संजुक्ता आर्चाया ने अंग दान किया।मरणोपरांत उनके अंग लीवर,हाट,किडनी,फेफरा जरूरत मंदो को लगा दिया जाऐगा।डाँ. संजुक्ता आर्चाया बीते 19वर्षो से रक्त दान करते आ रही है।उन्होने लगभग 38बार विभिन्न शिविरों मे जाकर रक्त दान किया है।डाँ.संजुक्ता आर्चाया संजुक्ता सेवा निकेतन नाम की एक स्वंय सेवी संगठन बड़बिल के शोयाबली मे चला रही है।उनके द्वारा रक्त दान,स्वास्थ्य जाँच,नेत्र जाँच,मुफ्त नेत्र रोगी की चिकित्सा, जरूरत मंदो को वस्त्र वितरण आदि कार्यक्रमो के साथ साथ ,वृद्धा आश्रम, के उपर कार्य करते आ रही है।इनके द्वारा रक्त दान करनेवाले का इंश्योरेंस भी किया जाता रहा है।