हरियाणा/हिसार (राजेश सलूजा)
आरोही मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल उकलाना में विभिन्न कक्षाओं में दाखिला हेतू प्रवेश परीक्षा का आयोजन 13मई को किया जाऐगा। खण्ड उकलाना व नजदीकी क्षेत्र से दाखिला लेने के इच्छूक छात्र 9मई तक आवेदन कर अपना रोल नम्बर प्राप्त कर सकते है।जिनमें रिक्त सीटों पर पुन: प्रवेश परीक्षा के माध्यम से कक्षा छट्टी, सातवीं, आठवीं, नौवीं व ग्यारवीं के दाखिला लिया जा सकता है। आरोही स्कूल के प्राचार्य सुरेंद्र पाल वर्मा ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी सतबीर पूनिया के दिशा निर्देशन में किसी स्कूल संस्थान का छात्र स्कूल में दाखिले के लिए परीक्षा दे सकता है परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद स्कूल मे उस छात्रों को दाखिला मिल सकेगा वहीं लड़कियों के लिए छात्रावास की भी सुविधा उपलब्ध है जो निशुल्क होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन आरोही स्कूल में जमा करवाया जा सकेगा तथा उसके लिए आवेदन पत्र स्कूल तथा सीएससी सेंटर से प्राप्त किया जा सकता है छात्रों को लाने तथा ले जाने के लिए स्कूल बस की भी सुविधा दी जा रही है।