मजदूर दिवस पर AITUC की भव्य बाइक रैली और जनसभा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
1 मई, अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर AITUC ने जमशेदपुर के राहरगोड़ा कार्यालय से एक भव्य बाइक रैली निकाली। यह रैली शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए साकची शहीद स्थल पर पहुंची, जहां यह एक जनसभा में तब्दील हो गई।
सभा को संबोधित करते हुए AITUC नेता अंबुज ठाकुर ने कहा कि नए श्रम कानून मजदूर विरोधी हैं। इससे मजदूरों की सुरक्षा, स्थायित्व और अधिकारों पर संकट है। उन्होंने इन कानूनों को वापस लेने और मजदूरों को एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया।
सभा में न्यूनतम वेतन में वृद्धि, ठेका प्रथा बंद करने, सामाजिक सुरक्षा और पेंशन की गारंटी जैसी मांगें उठाई गईं। कार्यक्रम का समापन “मजदूर एकता जिंदाबाद” के नारों के साथ