लातेहार: महुआडांड़ में नक्सलियों का तांडव, सड़क निर्माण में लगी दो गाड़ियां फूंकी, मुंशी की गोली मारकर हत्या
राष्ट्र संवाद संवाददाता
लातेहार (झारखंड)। जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ओरसापाट गांव में बुधवार की देर रात नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया। हथियारों से लैस नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य को निशाना बनाते हुए निर्माण स्थल पर मौजूद दो वाहनों में आग लगा दी।
इतना ही नहीं, नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे मुंशी मोहम्मद अयूब की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में सर्च अभियान तेज कर दिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह नक्सली वारदात सड़क निर्माण कार्य को बाधित करने की मंशा से अंजाम दी गई है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।