राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर : टाटा स्टील टेक्निकल इंस्टिट्यूट, मे 5वां सूरी सेवा फॉउंडेसन अकादमिक अवार्ड का सफलतापूर्वक समापन किया गया | विगत 5 वर्षों से लगातार यह अवॉर्ड यहाँ के अंतिम वर्ष के सात प्रशक्षुओ को उनके उत्कृष्ट ऐकडेमिक रिकार्ड, अनुसाशन और एक्स्ट्रा करिक्युलर गततिविधियों मे भागीदारी के मद्देनजर चुनाव कमेटी द्वारा नामित होने पर दिया जाता है |
इस वर्ष एक लाख रुपये का पुरस्कार राशि “स्कालर ऑफ द ईयर अवॉर्ड” (2022-2025) बैच के इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रानिक्स के आशुतोष महतो के नाम रहा | जबकि अस्सी, अस्सी हजार रुपये का पुरस्कार राशि मेकाट्रोनिक्स के ऐ स्नेहा और इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रानिक्स के सिफाली कुमारी के नाम रहा | पचास, पचास हजार रुपये की पुरस्कार राशि पर मेकाट्रोनिक्स के ज्योति कुमारी मुंडा और इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रानिक्स के देवज्योति मिश्रा ने बाजी मारी | बीस, बीस हजार रुपये के पुरस्कार राशि पर मेकाट्रोनिक्स की खुशी सिंह व इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रानिक्स की तनिशा गौतम ने कब्जा किया |
इस अवसर पर प्रशिक्षुओं को पुरस्कृत करने के लिए सूरी सेवा फाउंडेशन की ओर से कुलविन सूरी, टाटा स्टील फाउंडेशन के सीईओ सौरभ राय, हेड स्किल कैप्टन अमिताभ, ब्रिज किशोर सिंह और एनटीटीफ की जोनल हेड प्रीता जॉन उपास्थित रही | सबने पुरस्कृत विजेताओं के उज्जवल भविष्य की कामना की |
कॉलेज की प्रिन्सपल अनुमिता सेन गुप्ता ने पुरस्कृत प्रशक्षुओं और उनके माता पिता को बधाई दी |
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आनंद पाठक, सत्यम प्रसुन, शारदा कुमारी का विशेष योगदान रहा |