झिमडी में युवती अपहरण मामले में आरोपी तस्लीम अंसारी को जेल
राष्ट्र संवाद संवाददाता
चांडिल नीमडीह थाना क्षेत्र के झीमड़ी गांव मे हथियार के बल पर अगवा युवती के आरोपी मुस्लिम समुदाय का युवक तस्लीम को पुलिस ने पोटका से बरामद कर लिया साथ ही आरोपी को जेल भेज दिया .साथ ही पीड़ित युवती को मेडिकल जांच के लिए सरायकेला भेजा गया . पुलिस ने निर्दोषों पीड़ित पक्षों 5 लोगों – 1. बासु देव महतो,2. सुनील कुम्हार ,3.गंभीर प्रमाणिक,4. खितिश कुम्हार , 5 जयचंद महतो,6.चितरंजन महतो पहले ही हिरासत में शनिवार को रात्रि में ले लिया था ,इसके अलाव दो दर्जन लगभ लग ओर की गिरफ्तारी की सूचना है लेकिन पुलिस ने पुष्टि नहीं की है.
*कौन है आरोपी तस्लीम अंसारी*
तस्लीम अंसारी पहले से शादी शुदा है उसके चार बच्चों का पिता है, पूर्व में किराना की दुकान किया था उसे बंद कर दिया ,उसके पद उसका पिता शकिल अंसारी , जड़ी बूटी से लोगों का इलाज करता था इसी क्रम में पीड़ित युवती को देखा था उसे मोबाइल नंबर लेकर परेशान करता था, लोगो का कहना है कि उसकी गतिविधियां पूर्व में संधिग्ध रही है.चोरी की बाईक इत्यादि खरीद बिक्री सहित नशीले पदार्थों के कारोबार में सलग्न था.पुलिस ने धारा – 137,(2) 87/351,(3) /3 ( 5) बी. एन.एस. दर्ज कर आरोपी तस्लीम अंसारी को जेल भेज दिया गया .
*नीमडीह पुलिस की लापरवाही से अपराधिक मामला साम्प्रदायिक बना*
शुक्रवार को रात्रि में पीड़ित युवती को हथियार के बल पर धमाका कर अगवा कर आरोपी तस्लीम अंसारी द्वारा घटना कर फरार हो जाना और प्रभारी सनत कुमार का पूरा मामला की संवेदनशीलता को नहीं देखना या लापरवाही के कारण एक आपराधिक घटना दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक बन गई , दो पक्षों में पत्थरबाजी, आगजनी की घटना घटित हुई. जिला प्रशासन ने पूरे मामले को गंभीरता से लेकर नियंत्रण कर लिया नहीं तो स्थिति कितनी भयावह होती .
पीड़ित पक्ष के लोगों पर मामला दर्ज पुलिस की एकतरफा करवाई से कुर्मी समुदाय में आक्रोश.