रंभा कॉलेज ऑफ नर्सिंग जीएनएम और एएनएम प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा मनाया गया विश्व पृथ्वी दिवस
राष्ट्र संवाद संवाददाता
विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर आज रंभा कॉलेज ऑफ नर्सिंग के जीएनएम और एएनएम प्रथम वर्ष के छात्रों ने अपने सामुदायिक पोस्टिंग के दौरान एक सामुदायिक आधारित स्वास्थ्य शिक्षा कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पृथ्वी ग्रह को संरक्षित और सुरक्षित रखने के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना था।
काॅलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर के मार्गदर्शन में, निम्नलिखित छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ,सत्यम कुमार,जुलियानी सिन्कु,यशोदा महतो,यशवंती सिन्कु, दीपिका मोहंता,प्रीति बारिक,मीनू मंडल,प्रिया डे,
सुमना पात्र,शिव चरण,मीरा,माधुरी कुमारी।
यह आयोजन “हम पृथ्वी की देखभाल कैसे कर सकते हैं” विषय पर केंद्रित था। छात्रों ने स्थानीय समुदाय को विभिन्न पर्यावरण अनुकूल प्रथाओं के बारे में शिक्षित किया, जैसे:प्लास्टिक के उपयोग को कम करना,पेड़ लगाना और हरियाली बनाए रखना,उचित कचरा अलगाव और पुनर्चक्रण,पानी और बिजली का संरक्षण,सार्वजनिक परिवहन और साइकिल चलाने को बढ़ावा देना,प्रदूषण से बचना और स्वच्छता को बढ़ावा देना।