झारखंड विधानसभा 2०19 के तीसरे चरण के लिए मतदान कार्य शुरू हो गया है। आठ जिलों के 17 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। इस तीसरे चरण में कुल 3०9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। चुनाव की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बरकट्ठा, रामगढ़, रांची, हटिया और कांके विधानसभा क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया था और शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे। वहीं, कोडरमा, बरही, मांडू, हजारीबाग, सिमरिया, बड़कागांव, धनवार, गोमिया, बेरमो, ईचागढ़, सि“ी और खिजरी सीट के लिए भी सुबह सात बजे ही मतदान शुरू हुआ, लेकिन यहां दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा।
तीसरे चरण में कुल 3०9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 277 पुरूष प्रत्याशी और 32 महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इन विधानसभा क्षेत्रों में कुल मिलकार 56 लाख 18 हजार 267 मतदाता हैं, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 29 लाख 37 हजार 976 है। वहीं, महिला मतदाताओं की संख्या 26 लाख 8० हजार 2०5 है, जबकि थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या 86 है। उक्त मतदाताओं की सूची में 1 लाख 16 हजार 938 मतदाता ऐसे भी शामिल हैं, जिनका नाम 12 अक्तूबर 2०19 को प्रकाशित मतदाता सूची के बाद जोड़ा गया है और 1 लाख 44 हजार 153 ऐसे युवा मतदाता हैं, जो पहली बार वोट डालेंगे। आम मतदाताओं के लिए वोट डालने से डेढ़ घंटा पहले मॉक पोल किया गया, जिसमें मतदान कर्मी और मतदान अधिकर्ता शामिल रहे।
सुरक्षा की दृष्टि से सभी मतदान केंद्रों पर पर्या’ सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। चुनाव आयोग ने भी निर्वाची पदाधिकारियों को मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधाओं के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। मतदाताओं के लिए बिजली, पानी, शौचालय के अलावा बैठने का भी समुचित इंतजाम करने के लिए कहा गया है। भीड़ होने पर मतदाताओं को मतदाता पर्ची दी जाएगी। पर्ची पर अंकित नंबर के अनुसार मतदाता वोट डाल सकेंगे।