12 लाख 59 लाख से बने दो पी. सी. सी. पथों का किया उद्घाटन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
चाण्डिल प्रखंड अन्तर्गत पंचायत भादुडीह में विधायक सविता महतो द्वारा 12 लाख 59 लाख लगभग की लागत से बनी 900 फिट पी.सी सी पथ का उद्घाटन विधिवत नारियल फोड़कर किया . भादुडीह पंचायत अंतर्गत ग्राम बड़ालाखा में श्री दसमत मुर्मू के घर से श्री रुपेश सोरेन के घर की और 450 फ़ीट पी०सी०सी पथ एवं गांव मानिकुई में450 पी.सी. सी सहित दोनों पथ का उद्घाटन विधायक सविता महतो ने विधिवत नारियल फोड़कर किया.मौके पर माननीय विधायक सविता महतो ने कहा पथ बन जाने से ग्रामीणों को आवाजाही में सुविधा होगी. इस मौके पर जिला संयोजक सदस्य श्री काबलु महतो, जिला उपाध्यक्ष श्री धार्मु गोप, जिला सचिव श्री बैद्यनाथ टुडू, झामुमो पंचायत सचिव श्री सोमाय टुडू, मांझी बाबा श्री घासीराम टुडू, श्री मानीष टुडू, श्री अखिल रंजन सोरेन, श्री बदल हेम्ब्रम, श्री गुराराम मार्डी, श्री मुंशी हेम्ब्रम, श्री निरज हेम्ब्रम, श्री अजय टुडू,श्रीमती सावित्री हांसदा, श्रीमती सुमित्रा हेम्ब्रम मोती सोरेन,संजय हांसदा, दीनबंधु महतो ,मोती सोरन कालेश्वर हेंब्रम,जगदीश सरदार ,वकील सोरेन, आदि काफी संख्या में लोग मौजूद थे।