जमशेदपुर: विजयदशमी पर सिंदूर खेला की धूम, महिलाओं ने मां दुर्गा को दी विदाई
विजयदशमी के पावन अवसर पर आज जमशेदपुर सहित देशभर में पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ सिंदूर खेला का आयोजन किया गया। विशेष रूप से बंगाली समुदाय की महिलाओं ने मां दुर्गा की विदाई से पहले पारंपरिक रस्म निभाते हुए सिंदूर खेला में भाग लिया।
सुबह से ही दुर्गा पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाएं पारंपरिक लाल साड़ियों में सजी-धजी पंडालों में पहुंचीं और मां दुर्गा की आरती करने के बाद एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर सुख, शांति और सौभाग्य की कामना की।
सिंदूर खेला बंगाली हिंदू संस्कृति की एक अहम परंपरा है, जिसे विजयदशमी के दिन मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन मां दुर्गा अपने मायके से कैलाश पर्वत स्थित ससुराल लौटती हैं। विदाई से पहले विवाहित महिलाएं उन्हें सिंदूर अर्पित कर अपने वैवाहिक जीवन की सुख-समृद्धि की कामना करती हैं।
इस पारंपरिक आयोजन ने पंडालों में उत्सव का माहौल बना दिया, और महिलाओं ने पूरे उल्लास और श्रद्धा के साथ सिंदूर खेला की रस्म निभाई।