भगत सिंह की शहादत को समर्पित रक्तदान, पहली बार रोहित और दूसरी बार अमित ने किया रक्तदान
जमशेदपुर, 23 मार्च, 2025(भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम)
मानवीय मूल्यों को आत्मसात कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने वाले रक्तदाताओं ने एक बार फिर मिसाल कायम की। भगत सिंह की शहादत को याद करते हुए आज जमशेदपुर ब्लड बैंक में प्रभुनाथ सिंह जी के बेटे रोहित कुमार सिंह ने पहली बार और उनके भांजे अमित चौधरी ने दूसरी बार रक्तदान किया।
रक्तदान के इस पावन कार्य में शामिल होकर उन्होंने न केवल जरूरतमंदों की सहायता की, बल्कि समाज में सेवा और समर्पण की भावना को भी प्रोत्साहित किया। रक्तदान करने के बाद दोनों रक्तदाताओं ने कहा कि “रक्तदान महादान है, और यदि हमारे द्वारा किसी की जान बच सकती है, तो इससे बड़ी कोई सेवा नहीं हो सकती।”
इस विशेष अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम के एस.डी.पी. डोनेशन प्रभारी श्री प्रभुनाथ सिंह जी, जिन्होंने अब तक 80 बार रक्तदान कर समाज सेवा में अतुलनीय योगदान दिया है, और जमशेदपुर ब्लड बैंक के प्रशासक श्री संजय चौधरी जी की गरिमामय उपस्थिति रही। रक्तदान करने वाले दोनों समाजसेवियों को डिजिटल प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
रेड क्रॉस के अधिकारियों ने कहा कि युवा पीढ़ी को इस तरह के कार्यों में आगे आना चाहिए, ताकि जरूरतमंदों को समय पर रक्त मिल सके और रक्तदान को लेकर समाज में सकारात्मक सोच विकसित हो।
इस पुनीत कार्य को भगत सिंह की शहादत को समर्पित करते हुए, रक्तदाताओं ने उनके बलिदान को याद किया और समाजसेवा के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने का संकल्प लिया।