- *नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च अभियान के कर्म में, झारखंड के सारंडा जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED बम ब्लास्ट की चपेट में आकर सीआरपीएफ के दो जवान हुए थे घायल
- *घायल जवानों को एयरलिफ्ट का इलाज के लिए लाया गया था रांची के राज अस्पताल
- *अस्पताल में इलाज के क्रम में सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल हुए शहीद…
- *IED बम ब्लास्ट में घायल, CRPF के हेड कांस्टेबल पार्थ प्रीतम डे का चल रहा इलाज.
राष्ट्र संवाद संवाददाता
चाईबासा : नक्सली मुक्त झारखंड बनने के उद्देश्य से लगातार नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों के द्वारा संयुक्त कार्रवाई की जरिए इसी क्रम में आज, झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत सारंडा जंगल में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान एकाएक नक्सलियों के द्वारा बिछाए गए आईईडी बम ब्लास्ट हो गया जिसकी चपेट जाकर सीआरपीएफ के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल जवान की पहचान सीआरपीएफ 193 बटालियन के सब- इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल और हेड कांस्टेबल पार्थ प्रीतम डे के रूप में हुई थी।
दोनों घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट का रांची के राज अस्पताल लाया गया था जहां *इलाज के क्रम में, सीआरपीएफ 193 बटालियन के सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल शहीद हो गए है
जबकि दूसरे घायल जवान हेड कांस्टेबल पार्थ प्रीतम डे का फिलहाल राज अस्पताल में इलाज चल रहा है।