रजनीश सिंह के घर लाखों की चोरी,जेवरात व नगदी लेकर फरार
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत खड़िया बस्ती निवासी रजनीश सिंह के घर चोरों ने करीब 2.50 लाख के जेवरात और 60- 70 हजार नगदी की चोरी कर ली है. बताया जाता है कि रजनीश सिंह बीते 25 फरवरी को अपने भतीजी की शादी में सपरिवार बिहार के मुजफ्फरपुर गए थे. आज लौटने पर उन्हें चोरी की जानकारी हुई. चोर घर के पिछले हिस्से के खिड़की के ग्रिल को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अंदर अलमारी में रखे जेवरात और नगदी ले उड़े, जबकि सामने से सबकुछ सामान्य था. रजनीश सिंह ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बता दें कि जमशेदपुर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. बंद घरों को चोर लगातार निशाना बना रहे हैं