रक्त कम्पोनेन्ट की पूर्ति के लिए रेड क्रॉस सोसाईटी तत्पर
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर। रक्त एवं रक्त कम्पोनेन्ट की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम हमेशा तत्पर रहती है और विशेषकर रक्त कम्पोनेन्ट एसडीपी को लेकर रेड क्रॉस ने जरूरतमंद मरीजों को आपूर्ति सूनिश्चित करने के लिए समर्पित कार्यकर्ता के रूप में प्रभुनाथ सिंह को एसडीपी डोनेशन का प्रभार दिया है, जिनके देखरेख में आज रेड क्रॉस के चार कार्यकर्ताओं ने एसडीपी डोनेशन किया, जिसकमें टाटा स्टील कर्मी पुष्कर कुमार ने 6ठां एसडीपी डोनेशन किया, एवं सामान्य रूप में 40 रक्तदान वे कर चुके हैं। टाटा स्टील कर्मी सिद्धार्थ सुमन ने 14वं एसडीपी डोनेशन किया, 2 बार प्लाज्मा एवं 4 बार नियमित रक्तदान से उन्होने आज 20 रक्तदान पूरा किया। टाटा स्टील के ही अरुण कुमार सिंह ने 26वां एसडीपी डोनेशन किया, उन्होने 7 बार कान्वाल्सेन्ट प्लाज्मा डोनेशन किया था एवं 19 नियमित रक्तदान करने के साथ ही उनका 52 रक्तदान पूरा हुआ। टाटा स्टील कर्मी एवं कमिटी मेम्बर अमनदीप ने आज 17वां एसडीपी डोनेशन किया, उन्होने 15 नियमित रक्तदान भी किया है, जिससे वे आज अपना 32वां रक्तदान पूरा कर चुके हैं। एसडीपी दान करने वाले रक्तदाताओं का मनोबल बढाने के लिए रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशऩ प्रभारी जमशेदपुर ब्लड सेन्टर में उपस्थित थें, जहां वरीय डॉ. लव बहादुर सिंह, डॉ. (श्रीमती) रीता सिंह तथा वरीय तकनिशियनों नें रक्तदाताओं का सम्मान उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया।