होली चित्रांकन प्रतियोगिता में शौर्य कश्यप एवं लिपिका कुमारी अव्वल
देवघर: स्थानीय विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान तथा योगमाया मानवोत्थान ट्रस्ट के युग्म बैनर तले हिंदुओं का महान् पर्व होली के अवसर पर रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें हजारों की संख्या में प्रतिभागियों की भागीदारी रही। प्राप्तांक के आधार पर ग्रुप ए ( वर्ग दशम तक) में देव संघ नेशनल स्कूल के शौर्य कश्यप को प्रथम, गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल की वैष्णवी एवं आयुषी कुमारी को क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय जबकि जसीडीह संत फ्रांसिस स्कूल के अनंजय कुमार सिंह को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रतियोगिता के ग्रुप बी (वर्ग दशम के ऊपर) में ए.एस. कॉलेज की लिपिका कुमारी को प्रथम, इग्नू, देवघर की खुशी कुमारी को द्वितीय, एस.के.पी. विद्या विहार की सत्या कुमारी को तृतीय जबकि देवघर संत फ्रांसिस स्कूल की आयुषी कुमारी को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ। सभी विजेताओं को आगामी 13 अप्रैल को वेक्सो इंडिया के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव, देवघर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष रवि कुमार केशरी व अन्य के करकमलो से पुरस्कृत किया जाएगा।