मोहनपुर प्रीमियर लीग:मोहनपुर कैपिटल ने पहली बार जीता खिताब* रॉयल को फाइनल में 54 रनों से हराया
मोहनपुर कैपिटल के जीत के हीरो कप्तान कुंदन कुमार रहे , जिन्होंने 42 गेंद में 77 रनों की शानदार पारी खेली और 4 विकेट हासिल की
मोहनपुर: प्रीमियर लीग के आठवें सीजन के फाइनल मुकाबले में मोहनपुर कैपिटल ने मोहनपुर रॉयल को 54 रनों से हराकर फाइनल मैच जीत लिया । इसके साथ ही मोहनपुर कैपिटल पहली बार खिताब जितने में कामयाब हुए। टूर्नामेंट के आठवें संस्करण का खिताबी मुकाबला रविवार को मोहनपुर क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मोहनपुर कैपिटल ने निर्धारित 16 ओवर में 8 विकेट खोकर 157 रन बनाए । कप्तान कुंदन यादव ने महज 42 गेंद में 77 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेले। _शुरुआती झटके से नहीं उभर पाए मोहनपुर रॉयल_
जवाब में मोहनपुर रॉयल महज 103 रन ही बना सके। 157 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उत्तरे मोहनपुर रॉयल को उसके बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। टीम ने महज 22 रनों के अंदर तीन विकेट गवा दिए। और नियमित अंतराल पर लगातार विकेट गिरते रहे। कप्तान कुंदन यादव ने 3.4 ओवर में घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए, जबकि सुशील स्वराज एक ,पंकज कुमार तीन और राम लखन दो विकेट हासिल की।