आनंद महोत्सव सह माँ पंचबहिनी खेल प्रतियोगिता का सफल आयोजन
राष्ट्रीय संवाद | गुलाम मोहम्मद जकीउल्लाह
बड़कागांव : अव्युक्त उत्थान संस्था सोनपुरा की ओर से होली के शुभावसर पर आनंद महोत्सव – 2025 के अंतर्गत माँ पंचबहनी खेल मैदान में तीन दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता एवं होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें विभिन्न प्रकार के खेल जैसे वॉलीबॉल, कुर्सी दौड़, बिस्किट दौड़ , स्लो साइकिल, 100 मी. और 200 मी. दौड़ का आयोजन किया गया । माँ पंचबहिनी प्रखंड स्तरीय वॉलीबॉल का फाइनल मैच बड़कागांव बनाम साँढ के बीच खेला गया, मैच का उद्घाटन जिला परिषद मध्य बड़कागांव सुनीता देवी के द्वारा फीता काटकर एवं बॉल मार कर शुभारंभ किया गया फाइनल मैच के मौके पर उपस्थित अतिथि बड़कागांव प्रखंड के उप प्रमुख वचनदेव कुमार एवं कांडतारी पंचायत के पूर्वी पंचायत समिति सदस्य श्री रंजीत कुमार चौबे के द्वारा आयोजक टीम को धन्यवाद दिया गया और अतिथियों के द्वारा खेल को बढ़ावा देते हुए कहा गया कि इस तरह का खेल के आयोजन करने से बच्चों में शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। वॉलीबॉल टूर्नामेंट में प्रथम विजेता बड़का गांव की टीम हुई एवं उपविजेता साँढ की टीम हुई। विजेता टीमों को अतिथियों के द्वारा मेडल एवं कप देकर सम्मानित किया गया और अंत में उपस्थित सभी अतिथियों के साथ होली आनंद महोत्सव मनाते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया गया इस मौके पर उपस्थित बड़कागांव मध्य जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी, बड़कागांव उप प्रमुख वचनदेव कुमार, कांडतारी पंचायत समिति सदस्य पूर्वी रंजीत कुमार चौबे, पंचबहिनी टोला अध्यक्ष प्रदीप कुमार, एसडीओ (ए.ई)अमन प्रसाद, मंचसंचालन कर रहे गुलेश्वर कुमार, रंजीत कुमार मोहित कुमार दांगी, पंकज कुमार, पवन कुमार,अमित कुमार, अनुज कुमार, रौशन कुमार, लक्ष्मी कुमारी,सचिन कुमार, अयदीप, मनोज, दिलीप,सत्यम, गुलाब, कृष्ण, सोनू, विशाल, उज्जवल,अजीत, अभिषेक, अभिमन्यु, डेविड, विनीता कुमारी, पूनम कुमारी,उपस्थित थे।