मधुआबेड़ा गाँव में सार्वजनिक अखंड हरिनाम संकीर्तन हुआ प्रारंभ
राष्ट्र संवाद संवाददाता
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा के पाथरी पंचायत के मधुआबेड़ा गाँव में सार्वजनिक अखंड हरिनाम संकीर्तन प्रारंभ हुआ जो सोलहवीं पहर बहुत धुमधाम से किया जा रहा है भक्त काफी संख्याओं के आशीर्वाद प्राप्त करने में लगे हुए हैं शाम को बहरागोड़ा प्रखण्ड के बनकाटा पंचायत के बेंदा गाँव से श्री श्री रसिक जीवन मंदिर से मूर्ति लाया गिया एवं शंख ध्वनि, कीर्तन मंडली बड़ी आनंद के साथ स्थापित कर पूजा की जा रही है कमेटी की सदस्य ने बताया कि सुबह से शाम प्रसाद वितरण किया जाएगा संकीर्तन में शामिल पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा पुरुष दलो द्वारा कीर्तन किया जाएगा। संकीर्त्तन के सफल बनाने में कमिटी के सदस्य आहम भूमिका निभाई।