सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई चोरों का आतंक मामला सुभाष नगर दीपका
राष्ट्र संवाद संवाददाताः-कमाल अहमद कोरबा(छःग)
दीपकाः- मध्य रात्रि बाइक सवार चोरों ने सुभाष नगर में जमकर आतंक मचाया चोरों के निशाने पर थी कई मकान।मोहल्ले वालों की सतर्कता की वजह से चोरों के मंसूबों पर फिरा पानी।
पंकज कुमार सिंह सुभाष नगर दीपका निवासी के मकान का दरवाजा तोड़ने का प्रयास कर ही रहे थे जब तक मोहल्ले वाले दरवाजा तोड़ने की आवाज से उठ खड़े हुए और बाहर निकले कि यह आवाज कैसी है जिससे चोरों ने मोहल्ले वालों को देख घबरा कर मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि पंकज कुमार सिंह अपने परिवार सहित वृंदावन होली मनाने गए थे और मकान पर ताला लगा था, जिसकी वजह से चोरों ने निशाना बनाया। पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की पुरी वारदात कैद हो गई है। मकान मालिक के सुबह-सुबह घर लौटने पर तत्काल दीपका पुलिस को सूचना दी है दीपका पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रारंभिक जांच की और चोरों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
दीपका क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटना लोगों के दिलों में दहशत सी भर दी है। दीपका थाना क्षेत्र के हर वार्ड में यहां तक की साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड के कॉलोनी में चोरों का जबरदस्त आतंक है। हमेशा कॉलोनी के अंदर मोटरसाइकिल सुना मकान चोरों के निशाने पर है।