मौर्य पब्लिक स्कूल कांडतरी में मनाया गया होली मिलन समारोह में उड़े रंग गुलाल
राष्ट्र संवाद संवाददाता / गुलाम मोहम्मद जकीउल्लाह
बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड के कांडतरी पंचायत अंतर्गत मौर्य पब्लिक स्कूल कांडतरी काफी धूमधाम से होली मिलन समारोह मनाया गया।इस समारोह में रंग व गुलाल उड़ाए गए।पंचायत अंतर्गत अंग्रेजी माध्यम से संचालित स्कूल के निर्देशक रामचंद्र कुमार ने होली की अग्रिम की ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाई दी।स्कूल के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार सिंह ने बुराई पर अच्छाई का त्योहार बताया।वहीं छात्र-छात्राओं ने डीजे धुन पर खूब थिरके तथा एक दूसरे के रंग व गुलाल लगाए।मौके पर स्कूल के निर्देशक सह झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के कोषाध्यक्ष रामचंद्र कुमार , प्रधानाध्यापक संतोष कुमार सिंह , वरिष्ठ शिक्षक मनजीत गंझू , विवेक मुंडा , झूना कुमारी , सहिष्ता परवीन , कुंती देवी , संगीता कुमारी , सुगंती देवी व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।