बी.एम. मेमोरियल स्कूल में होली मिलन समारोह का आयोजन
आपसी भाईचारे का पैगाम देता है होली -संदीप
राष्ट्र संवाद संवाददाता / गुलाम मोहम्मद जकीउल्लाह
बड़कागांव– बी.एम. मेमोरियल स्कूल में होली मिलन समारोह का आयोजन निर्देशक संदीप कुशवाहा के नेतृत्व में किया गया। जिसमें शिक्षक व छात्र -छात्राओं ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर निर्देशक संदीप कुशवाहा ने कहा की होली का त्यौहार लोगों को एकजुट एंव आपसी भाईचारे का पैगाम देता है।वहीं स्कूल के उपनिर्देशक पिंटू कुशवाहा दिनकर व प्राचार्य कैलाश कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं व अभिभावकों से अपील किया कि हर्बल होली खेले और पानी को बचाएं क्योंकि पानी हमारे आने वाले भविष्य के लिए काफी उपयोगी है पानी का दुरुपयोग ना करें।
मौके पर शिक्षक-शिक्षिकाओं में विद्यालय के शिक्षा चेयरमैन रंजीत कुमार ,उप प्राचार्य पूनम कुमारी, वरिष्ठ शिक्षक ब्रह्मदेव सिंह चौहान, आनंद कुमार पासवान ,मुकेश कुमार, सोनू कुमार, दिलेश्वर कुमार ,महेंद्र कुमार, देवंती देवी,अंजली मिश्रा, स्नेहा कुमारी, सुमन कुमारी, अंजनी कुमारी, गंगा भारती, आशीष यादव ,सुभाष प्रसाद, ऋषभ अग्रवाल, सुमित कुमार, ओम कुमार, सचिन दोस्त ,राजेश कुमार रवि ,अनु कुमारी, दुर्गा देवी, संजू देवी सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।