झारखंड इंटर कॉलेज में होली मिलन समारोह का आयोजन
तिलक होली खेले और पानी को बचाएं -प्राचार्य
राष्ट्र संवाद संवाददाता। गुलाम मोहम्मद जकीउल्लाह
बड़कागांव : झारखंड इंटर कॉलेज में प्राचार्य विनोद यादव की अध्यक्षता व शमशेर अंसारी की संचालन में होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित शिक्षक छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को रंग अबीर गुलाल लगाकर होली मनाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान लोगों ने होली के गीत गाकर खूब मनोरंजन किया।प्राचार्य विनोद यादव ने कहा कि तिलक होली खेले और पानी को बचाएं ,होली एक प्रेम भाई चारगी का संदेश देता है हमें मिलजुल कर आपसी मतभेद भुलाकर होली माननी चाहिए।
याद रखें की जबरदस्ती किसी को रंग या अबीर नहीं लगानी चाहिए।
मौके पर कार्यक्रम मे कॉलेज प्रोफेसर मो शमसेर अंसारी, रंजीत कुमार, धर्मनाथ कुमार, सूरज कुमार दास,गोपी कुमार, पूनम कुमारी, मोनिका कुमारी,आकांक्षा कुमारी, ईशा कुमारी,मोती,कुमारी ममता कुमारी, सपना कुमारी के साथ सैकड़ो छात्र उपस्थित थे ।