बीडीओ सह एम ओ ने किया लालकार्ड धारी अयोग्य लाभुकों का भौतिक जांच । फोटो, रानीश्वर ( दुमका ) । प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा ने बुधवार प्रखंड मुख्यालय के रघुनाथपुर मोड़ के एक दर्जन लालकार्ड धारी अयोग्य लाभुकों के मकान ,ज्वेलरी दुकान का भौतिक जांच किया हैं ।मौके पर प्रभारी सहायक गोदाम प्रबंधक विश्वनाथ सिंह जांच कार्य मे मौजूद थे । दुकानदार भीम कुमार दास जो दो ज्वैलरी दुकान का मलिक है,एक रघुनाथपुर में एक रानीश्वर में,इन ज्वैलरी दुकान मालिको को पहले से भी सुचना मिलने के बाद भी आपना लाल कार्ड जमा नहीं किया है, जबकि प्रखंड कार्यालय की दूरी मेहज 150 फीट की दुरी पर है,एवं अर्जुन कुमार दास का जांच में लालकार्ड पाया हैं । दीपक ज्वैलरस के मालिक भीम एवं बर्षा ज्वैलरी के मालिक अर्जुन का राशनकार्ड जप्त कर लिया हैं । वही मोहल्ले के 9 अयोग्य लाभुक अपना राशनकार्ड सरेंडर कर दिया है ।सूत्र के अनुसार प्रखंड के सभी पंचायत के सभी गांव के संपन्न लोग पैरबी के बल पर लालकार्ड बनाकर कानून को ठेंगा दिखा कर अनाज उठाव करता हैं ।