आइडियल रिलीफ ट्रस्ट, नई दिल्ली की पहल: जामताड़ा के चिरूडीह में 50 परिवारों के बीच इफ्तार किट्स का वितरण
संवाददाता/जामताड़ा
रमज़ान के पाक महीने में जरूरतमंद परिवारों की सहायता के लिए आइडियल रिलीफ ट्रस्ट, नई दिल्ली की ओर से जामताड़ा के नारायणपुर प्रखंड के चिरूडीह गांव में 50 जरूरतमंद परिवारों के बीच इफ्तार किट्स का वितरण किया गया। इस नेक कार्य में ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य सिराजुद्दीन अंसारी, मोहम्मद जहूर आलम सहित कई अन्य कार्यकर्ताओं ने योगदान दिया। रमज़ान के महीने में इफ्तार के लिए जरूरी सामानों की व्यवस्था करना कई गरीब परिवारों के लिए कठिन होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए आइडियल रिलीफ ट्रस्ट द्वारा इन परिवारों तक इफ्तार किट्स पहुंचाने का कार्य किया गया। ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि इस किट में खजूर, चने, चावल, दाल, चीनी, आटा, तेल सहित अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री शामिल थी, जिससे गरीब परिवार रमज़ान के दौरान आसानी से रोज़ा खोल सकें।कार्यक्रम में सिराजुद्दीन अंसारी ने कहा, “रमज़ान का महीना इबादत और परोपकार का होता है। हम इस छोटे से प्रयास के जरिए जरूरतमंदों की मदद करना चाहते हैं ताकि वे भी खुशी और सुकून के साथ रोज़ा रख सकें।” इफ्तार किट्स पाकर जरूरतमंद परिवारों के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी। गांव के लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए ट्रस्ट को धन्यवाद दिया। मोहम्मद जहूर आलम ने बताया कि ट्रस्ट की कोशिश है कि आने वाले वर्षों में भी इस तरह की सहायता अधिक से अधिक जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाई जाए।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आइडियल रिलीफ ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर समाजसेवा से जुड़े कार्य किए जाते हैं, जिससे गरीबों को काफी राहत मिलती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इसी तरह की पहल जारी रहेगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने पूरी मेहनत और लगन के साथ काम किया। वितरण के दौरान सिराजुद्दीन अंसारी, मोहम्मद जहूर आलम सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिन्होंने इस पूरी प्रक्रिया को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न किया। आइडियल रिलीफ ट्रस्ट समाज के वंचित और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए लगातार प्रयासरत है। संगठन की ओर से यह आश्वासन दिया गया कि आने वाले समय में भी इसी तरह के राहत कार्य किए जाएंगे, ताकि गरीब और असहाय लोगों को मदद मिल सके। रमज़ान के महीने में गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करना एक बड़ा नेक कार्य माना जाता है। आइडियल रिलीफ ट्रस्ट ने इस पहल के जरिए यह संदेश दिया कि समाज में परोपकार की भावना को और मजबूत किया जाए। इस प्रकार के सामाजिक कार्यों से जहां जरूरतमंदों को राहत मिलती है, वहीं समाज में एकजुटता और भाईचारे की भावना भी मजबूत होती है। ट्रस्ट की इस पहल से प्रेरित होकर अन्य संगठनों और संपन्न लोगों को भी आगे आकर ऐसे कार्यों में भाग लेना चाहिए, ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए और सभी रमज़ान की खुशियों में शामिल हो सकें।