उपायुक्त की अध्यक्षता में भूमि संरक्षण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के अद्यतन प्रगति की समीक्षा हेतु आहूत बैठक संपन्न
राष्ट्र संवाद
आज दिनांक 10.03.2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में भूमि संरक्षण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के अद्यतन प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक आहूत की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने चालू वित्तीय वर्ष में विभिन्न प्रकार के पंपसेट वितरण, मिनी ट्रैक्टर एवं अन्य सहायक कृषि यंत्र वितरण हेतु पंचायत एवं प्रखंडवार प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की।
वहीं उपायुक्त ने समीक्षा के क्रम में कृषकों, महिला स्वयं सहायता समूहों एवं अन्य को कृषि यंत्र वितरण योजनांतर्गत पंपसेट वितरण की योजना के भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य की समीक्षा कर संबंधित अधिकारी को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना, पम्प सेट वितरण तथा कृषि कार्य करने के लिए छोटे तकनीकी यंत्रों के वितरण से संबंधित योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी योजनाओं को लक्ष्य के अनुरूप योग्य एवं अहर्ताधारी लाभुकों के बीच वितरण को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिया। वहीं उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि प्रखंड से समन्वय स्थापित करते हुए योजना का वृहत प्रचार-प्रसार करें ताकि सुयोग्य लाभुकों को लाभान्वित किया जा सके।
_*इस मौके पर*_ जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रवि, जिला कृषि पदाधिकारी श्री लव कुमार, भूमि संरक्षण पदाधिकारी श्री रिजवान अंसारी, डीपीएम जेएसएलपीएस श्री राहुल रंजन सहित अन्य मौजूद थे।