मेडिकल सुविधाओं को लेकर झारखंड प्रदेश इंटक के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने की बैठक
कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल,आदित्यपुर के मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ ऐ पी मिंज, डॉ एस एन साहा एवं झारखंड इंटक का एक प्रतिनिधि मंडल एवं झारखंड प्रदेश इंटक के अध्यक्ष श्री राकेश्वर पांडे जी ने एक बैठक की। जिसमें जमशेदपुर एवं इसके इर्द गिर्द में रहने वाले लगभग 2 लाख अस्थाई कर्मचारी के परिवारों को मेडिकल सम्बंधित सुविधाओं एवं असुविधाओं में विस्तृत रूप में चर्चा की गई एवं वर्तमान में चल रही सुविधाओं एवं अच्छे प्रबंन्ध की सराहना की गई एवं साथ ही साथ एक मांग पत्र भी सौंपा गया जिसमें की जमशेदपुर में मुख्य रूप से निम्नलिखित सुविधाओं की मांग की गई l
1. जमशेदपुर में एक सुपर स्पेशलिस्ट ईएसआई अस्पताल की सुविधा होनी चाहिए ,वर्तमान में जो अस्पताल है उसमें डायलिसिस, एमआरआई, सीटी स्कैन की सुविधा एवं कैंसर, हार्ट, किडनी से सम्बंधित बीमारियों के इलाज की व्यवस्था भी होनी चाहिए. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को और आसान किया जाना चाहिए एवं रजिस्ट्रेशन काउंटर को बढ़ाने की मांग गई,
जमशेदपुर के स्थानीय अस्पतालों में रेफरल की सुविधा फिर से बहाल होनी चाहिए , अस्पताल प्रबंधन एवं लोकल प्रतिनिधियों की एक कमेटी बनाई जानी चाहिए ताकि समय-समय पर आपसी विचार विमर्श करके नई-नई सुविधाओं एवं हो रही असुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके l इ आई सी अस्पताल, आदित्यपुर के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर एम पी मिंज, डॉक्टर एस एन साहा के अलावा आज के प्रतिनिधि मंडल में झारखंड इंटक के प्रदेश अध्यक्ष एवं सचिव (इंटक ) न्यू दिल्ली, श्री राकेशश्वर पांडे, टाटा वायर एम्पलाई यूनियन के उपसभापति श्रीकांत सिंह,
गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के उपसभापति एवं डिप्टी प्रेसीडेंट परविंदर सिंह सोहल, एवं महामंत्री मनोज कुमार सिंह, झारखण्ड इंटक के कोषाध्यक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजीव श्रीवास्तव, पूर्वी सिंहभूम जिला इंटक के अध्यक्ष राजेश सिंह राजू, सरायकेला खरसावां के इंटक के अध्यक्ष केपी तिवारी, जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह , टाटा पावर यूनियन के महामंत्री पिंटू श्रीवास्तव टीआरएफ यूनियन के महामंत्री अंजनी कुमार जी, अस्पताल प्रबंधन के कई लोग उपस्थित थे l