पीडीएस दुकानदारों के साथ बीडीओ ने की समीक्षा बैठक
राष्ट्र संवाद संवाददाता
घाटशिला- मुसाबनी प्रखंड सभागार में गुरुवार को बीडीओ सह एमओ अदिति गुप्ता ने मुसाबनी प्रखंड के सभी पीडीएस दुकानदारों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने बैठक में जनवरी व फरवरी माह
का एनएफएस वितरण की जानकारी सभी डीलरों से प्राप्त किया।
वैसे डीलर जिनके दुकान में खाद्यान्न वितरण का प्रतिशत कम पाया गया, उन्हें वितरण प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश दिया गया।वितरण प्रतिशत पूरा नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी।
सभी डीलरों से ई केवाईसी की भी उन्होंने समीक्षा किया ।जिसका अभी तक ई केवाईसी पूरा नहीं हुआ है,उसकी सूची बनाकर जल्द ई केवाईसी करने का निर्देश दिया। इसके अलावा चावल दिवस के तहत प्रत्येक महीना के 15, 16 एवं 25 और 26 तारीख को राशन वितरण निगरानी समिति के किसी एक सदस्य की उपस्थिति में करने का निर्देश दिया गया। वैसे कार्डधरी जो राशन कार्ड से 6 महीना से अधिक समय से राशन उठाव नहीं कर रहे हैं उसका कार्ड रद्द करने हेतु प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में सूची जमा करने का निर्देश दिया गया ।
इसके अलावे वैसे डीलर जिनका वितरण 95 फीसदी से 100 फीसदी तक है।प्रखंड प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी
ने बैठक में वैसे डीलरों का ताली बजाकर हौशला बढ़ाया।
की ओर से की सहरानिया कार्य हेतु सभी डीलरों से ताली बजवाया गया।
बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रबंधक, के अलावे प्रखंड के सभी डीलर उपस्थित थे।