मिहिजाम में राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष के पुत्र को अज्ञात बदमाश ने मारा गोली,वर्तमान राजद जिलाध्यक्ष दिनेश यादव ने एसपी से कार्रवाई की किया मांग
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा : मिहिजाम थाना क्षेत्र के कानगोई विश्वकर्मा मंदिर के पास विनय यादव नामक युवक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर फरार हो गया। विनय यादव राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष का पुत्र है। विनय यादव मिहिजाम बाजार में कम्प्यूटर सेंटर चलाते हैं, जो दोपहर के समय अपने सेंटर को बंद कर बुल्लेट मोटरसाइकिल से खाना खाने के लिए अपने आवास कानगोई जा रहे थे, इसी दौरान विश्वृकर्मा मंदिर के समीप पहुँचे थे ।जहां पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने पीछे से दो गोली मार कर फरार हो गया, जिसमें विनय यादव गंभीर रूप से घायल हो कर गिर गए। जिसे चित्तरंजन कस्तूरबा गांधी अस्पताल में भर्ती किया गया।जहाँ अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर रेफर कर दिया। वहीं घटना को लेकर जामताड़ा जिला अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि जिस प्रकार से दिन के उजाले में बदमाशों ने विनय यादव को गोली मार के फरार हुआ है वो निन्दनीय और बहुत ही दुखद है। विनययादव हमारी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष का पुत्र है। मैं पुलिस अधीक्षक से मांग करता हूँ कि अविलम्ब घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार करें।