डॉ. जटा शंकर पाण्डेय ने बाबूलाल मरांडी को विधायक दल का नेता चुने जाने पर दी बधाई
राष्ट्र संवाद संवाददाता
भाजपा झारखंड प्रदेश के प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ. जटा शंकर पाण्डेय ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई दी और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर डॉ. पाण्डेय ने विश्वास जताया कि बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में भाजपा के सभी विधायक सरकार की नाकामी और विफलताओं को सदन से लेकर सड़क तक जोरदार तरीके से उठाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा किसी भी हालत में राज्य सरकार को गलत काम करने नहीं देगी।
डॉ. पाण्डेय ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि राज्य सरकार की तरफ से किसी प्रकार की गलत नीतियां या कार्रवाई होती हैं, तो भाजपा कार्यकर्ता उस पर मुहतोड़ जवाब देंगे। उनका कहना था कि भाजपा सरकार की नाकामियों को उजागर करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी और जरूरत पड़ने पर सड़क से लेकर सदन तक सख्त विरोध दर्ज कराएगी।