भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर बाबूलाल मरांडी को राजेश शुक्ल ने बधाई दी
राष्ट्र संवाद संवाददाता
प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी को झारखंड भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर खुशी जाहिर किया है और शुभकामनाएं दिया है l
प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता और प्रदेश भाजपा के कार्यसमिति के सदस्य श्री शुक्ल ने आशा व्यक्त किया है कि श्री मरांडी के नेतृत्व में जनसमस्याओं का समाधान होंगा और भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को झारखंड से भी मूर्त रूप मिलेगा l
श्री शुक्ल ने इसके लिए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, भारत के गृह मंत्री श्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा को बधाई दिया है और उनका आभार जताया है l