गोलमुरी यातायात पुलिस ने45 वाहनों के विरुद्ध की बड़ी कारवाई
राष्ट्र संवाद संवाददाता
भूषण कुमार थानाप्रभारी
गोलमुरी यातायात ने बताया कि गोलमुरी यातायात थाना टीम द्वारा सिदगोड़ा थाना के बागुनहातू चौक से टिमकेन कंपनी , लिट्टीचौक होते हुए भालूबासा टी ओ पी चौक के अलावे बर्मा माइन्स थाना के ट्यूब गेट से बर्मामाइन्स चौक व सनसुनिया गेट होते हुए आरडी टाटा चौक तक तथा टेल्को थाना के जेम्को चौक से लक्ष्मीनगर, महानंद नगर मणिफीट टी ओ पी आदि एरिया में मुख्य सड़क पर अवैध रूप से पार्किंग किए गए भारी वाहनों के विरुद्ध विधिसम्मत कारवाई करते हुए लाल पर्ची चिपकाते हुए भविष्य में wrong पार्किंग में वाहनों को ना खड़ा करने की चेतावनी देते हुए जागरूकता अभियान चलाया गया
अभियान के क्रम में करीब 45 वाहनों के विरुद्ध उक्त कारवाई की गई जिसमें शाम तक 08 वाहन स्वामियों से कुल 4000 राशि की जुर्माना राशि वसूल की गई है
उल्लेखनीय है कि रॉंग पार्किंग व ड्रंकन ड्राईव तथा रैश ड्राइविंग खासकर नाबालिगों द्वारा स्टंट राइडिंग के विरुद्ध सख्त अभियान गोलमुरी यातायात थाना क्षेत्र के विभिन्न थानों टेल्को, सिदगोड़ा, गोलमुरी व बर्मामाइन्स सीतारामडेरा, बिरसानगर व गोविंदपुर थाना क्षेत्र में लगातार चलाया जाता रहा है और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्येश्य से भविष्य में भी इस तरह का यातायात नियमों के अनुपालन हेतु अभियान जारी रहेगा
गोलमुरी यातायात पुलिस ने45 वाहनों के विरुद्ध की बड़ी कारवाई
Previous Articleरानीश्वर में पहली बार आया 35000 हजार रूपए में ई बाईक ।
Next Article पीएलएफआई के चार उग्रवादी को सिमडेगा पुलिस ने दबोचा