स्वदेशी जागरण मंच देवघर मनायैगा 12 मार्च को होली मिलन समारोह
देवघर। स्थानीय स्टेशन रोड स्थित मंच कार्यालय में स्वदेशी जागरण मंच की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक में आगामी 12 मार्च को होली मिलन समारोंह धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही, एक सौ पचास रु० वार्षिक शुल्क पर मासिक पत्रिका का सदस्य अधिक से अधिक बनाने का निर्णय लिया गया। मौके पर मनोज सिंह, संजयसिंह, श्री प्रभाष गुप्ता, अमर सिन्हा, गौरी शंकर शर्मा, लक्ष्मी देवी चंद्रवंशी, मिथिलेश बाजपेई, जीवेश जी, निलेश जी, अभय सिंह, कन्हैया तिवारी, विपिन जी, इत्यादि अनेको लोग मौजूद थे।