पोटका विधायक संजीव सरदार मंत्री चमरा लिंडा से मिले
*एलबीएसएम कॉलेज में आदिवासी छात्रों के लिए 100 बेड का नया छात्रावास बनाने की मांग रखी*
राष्ट्र संवाद संवाददाता
पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार ने आदिवासी छात्रों की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण पहल की है। उन्होंने झारखंड सरकार के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री चमरा लिंडा से मिल कर एलबीएसएम कॉलेज कैंपस, करनडीह जमशेदपुर स्थित आदिवासी कल्याण छात्रावास में 100 बेड के नए छात्रावास के निर्माण की मांग रखी है।
विधायक संजीव सरदार ने मंत्री चमरा लिंडा को अवगत कराया कि वर्तमान में आदिवासी कल्याण विभाग द्वारा निर्मित छात्रावास में 250 से 300 छात्र रहते हैं और शिक्षा ग्रहण कर रहे है, हालांकि, छात्रावास में पर्याप्त जगह न होने के कारण कई छात्रों को दूसरे स्थानों पर किराए के कमरों में रहना पड़ता है या फिर रोज दूर दराज से आवागमन करना पड़ता है जिससे उन्हें ना सिर्फ आर्थिक बल्कि शारीरिक कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने माननीय मंत्री से आग्रह किया कि आदिवासी कल्याण छात्रावास में छात्रों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 100 बेड का नया छात्रावास बनाया जाए, जिससे उन्हें अच्छे वातावरण में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिले। मंत्री चमरा लिंडा ने विधायक संजीव सरदार को आश्वस्त किया की इस मामले में विभाग द्वारा जल्द से जल्द पहल किया जाएगा.
संजीव सरदार की यह कोशिश क्षेत्र के आदिवासी छात्रों के लिए एक बड़ी राहत साबित हो सकती है। विधायक संजीव सरदार लगातार अपने क्षेत्र के छात्रों और युवाओं के लिए शिक्षा से जुड़ी सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।